सिर्फ घर में बैठकर क्या होगा?’ड्रिंक करो, पार्टी करो लेकिन प्रोटेक्शन यूज़ करना मत भूलना, मॉडर्न माँ की यह सलाह!

क्या आपने कभी सोचा है कि एक माँ अपनी बेटी को इतना खुलकर और मॉडर्न अंदाज़ में सलाह दे सकती है? 23 साल की अभिनेत्री रोशनी वालिया ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

सिर्फ घर में बैठकर क्या होगा?’ड्रिंक करो, पार्टी करो लेकिन प्रोटेक्शन यूज़ करना मत भूलना, मॉडर्न माँ की यह सलाह!

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फ़िल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आ रही अभिनेत्री रोशनी वालिया इन दिनों चर्चा में है,उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी माँ स्वीटी वालिया की खुली सोच और Parenting Advice का ऐसा खुलासा किया है जो हर तरफ वायरल हो रहा है।

कौन है एक्ट्रेस रोशनी वालिया?

रोशनी वालिया फिल्म में आने से पहले एक बड़ी सोशल मीडिया स्टार्ट है।उनकी इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है,रोशनी ने 7 साल की उम्र से टीवी और सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था। “मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की,महाराणा प्रताप,तारा फ्रॉम सतारा” जैसे टीवी शो में काम किया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ उनकी पहली फिल्म है। वह मुंबई में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है।

मुझे और मेरी बहन को सिखाया कि कुछ भी करो हमेशा प्रोटेक्शन यूज़ करो

रोशनी वालिया ने पॉडकास्ट में बताया कि उनकी मां हमेशा उन्हें और उनकी बड़ी बहन नूर वालिया को यही सलाह देती है, कि कुछ भी करो हमेशा प्रोटेक्शन यूज़ करना। लेकिन आमतौर पर फैमिली में इस तरह बात करना बहुत शर्म की बात मानी जाती है, वही रोशनी की मां एकदम खुले विचारों की है।

ड्रिंक और पार्टी को लेकर कहा..

ड्रिंक और पार्टी को लेकर उनकी मां रोशनी से कहती थी तुम बाहर नहीं जाती हो ,पार्टी नहीं करती हो, जाओ घूमो पार्टी करो मजे करो ।और कभी कभी जब रोशनी घर आती थी, तो उनसे पूछती थी कि तुम लोग आज ऐसे ही आए हो आज ड्रिंक करने नहीं आई?

मां से कभी नहीं बोला झूठ

रोशनी ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से कभी झूठ नहीं बोला मुझे कही भी जाना हो किसी से भी मिलना हो या किसी को अपने यहां बुलाना भी हो। उन्होंने कहा जिनके माता पिता स्ट्रिक्ट होते है उनके बच्चे ज़्यादा बिगड़े होते है। यहां तक मेरे दोस्त भी मां को स्वीटी ही कहके बुलाते है “रोशनी ने कहा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *